Saturday, September 6, 2008

प्रीपेड मोबाईल धारकों के लिए खुशखबरी

ट्राई (TRAI) ने अभी शीघ्र ही मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनिओं को निर्देश दिया है की वे रिचार्ज कूपन पर पूरा टाक टाइम दे । साथ ही उन्हें प्रोसेसिंग फीस को ख़त्म करने को कहा है। वे अधिकतम २/- प्रति रिचार्ज कूपन प्रशासनिक शुल्क के रूप में ले सकते है। ट्राई का येः कदम निश्चय ही सराहनीय है। ट्राई ने यह निर्देश मोबाइल टैरिफ में समरूपता लाने के लिए किया है। तो अब तैयार हो जाइये पूरे टाक टाइम का लुफ्त उठाने के लिए....

Monday, September 1, 2008

डिजीटल कैमरा कितने काम का

आजकल डिजीटल कैमरा इतना सस्ता हो गया है की इसे खरीदना अब हर एक के बस में है। एक अच्छा डिजीटल कैमरा हो तो क्या कहने बस खींच डालो जितनी चाहे तस्वीरें। आजकल सोनी, सैमसंग, कोडेक, निकोन आदि कई डिजीटल कैमरे बाज़ार में उपलब्ध हैं। एक ब्रांडेड ५ मेगापिक्सेल का कैमरा आजकल ४००० रूपये में आराम से मिल सकता है । अभी कुछ दिन पहले ही मैंने अपने एक मित्र के साथ निकोन का ५ मेगापिक्सेल कैमरा ३९९०/ रूपये में बिग बाज़ार से खरीदा है। शुरू शुरू में उसके पिक्चर क्वालिटी से हम लोग संतुष्ट नही थे। पर एक फोटो स्टूडियो में दिखाने पर उसने अप्पेरेचर को बदल दिया और क्वालिटी सुधर गई। एक आम आदमी के लिए ५ मेगा पिक्सॅल का कैमरा ठीक ठाक परिणाम देता है।

आजकल कोडक ने ५ मेगापिक्सेल का कैमरा चार्जर और मेमोरी कार्ड के साथ ५४९०/- में ऑफर में दे रहा है। इसके अलावा वेस्प्रो और एप्टेक के कैमरे भी बाज़ार में सस्ती कींमत में आ रहे है।

डिजीटल कैमरे से कई काम लिए जा सकते है... जैसे किसी महत्वपूर्ण डाकुमेंट जैसे पॅन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, क्रडिट कार्ड आदि की फोटो खींच कर सेव की जा सकती है। घर के किसी उत्सव, त्यौहार, की फोटो। अपने परिवार की एल्बम आदि बनाई जा सकती है। डिजीटल कैमरे का सबसे अच्छा फायदा ये है की इसमे आपकी प्रिंट कराने की लागत बच जाती है। ना ही आपको रोल खरीदने में पैसा खर्च करना होता है. बस फोटो खिचिये और उसे कम्पुटर में सेव कर लीजिये। प्रिंट कराने की बजाये उसे कम्पुटर में सेव किया जा सकता है। आजकल ऑनलाइन एल्बम की मुफ्त सुविधा दी जा रही है, सो आप ढेरों फोटो खींच कर अपनी अल्बम तैयार कर सकते है और उसे अपनों दोस्तों और रिश्तेदारों से शेयर कर सकते है।

आज दिखेगा चाँद तो शुरू होगा रमजान

आज यदि चाँद दिखा तो हमारे देश के मुस्लिम भाइयों का पवित्र त्यौहार रमजान शुरू हो जाएगा। रमजान का पूरा महिना उनके लिए आत्मा शुद्धि का होता है। बच्चे बूढे और जवान सभी रोजा रखते है । और रोजा ख़त्म होते ही मनाई जाती है ईद । सभी मुस्लिम भाइयों को रमजान की शुरुआत पर मैं देती हूँ शुभकामनाएँ ।

Google Search

Google